Dead body found in the boundary after waking up in the morning

सुबह जगने पर मिला बाउंड्री में शव, होश फाख्ता


सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, जाने कहा का है मामला…




वाराणसी/भदैनी मिरर। भेलूपुर के जवाहर नगर निवासी राजीव के होश उस वक्त फाख्ता हो गए जब गुरुवार सुबह जगने पर घर की बाउंड्री में शव देखा।
आनन-फानन में राजीव ने 112 पर फोन कर सूचित किया। सुचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी दिनेश सिंह , सीओ भेलूपुर सहित थाने की पुलिस पहुंचकर जाँच शुरु कर दी। पुलिस ने शिनाख्त किया तो शव दुर्गाकुंड स्थित नवाबगंज निवासी विनोद गुप्ता के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर एसपी सिटी दिनेश सिंह राजीव और मृतक परिजनों से बातचीत कर सीसीटीवी फुटेज की तलाश में जुटें हुए है।



बताया जा रहा की जवाहर नगर स्थित लक्ष्मी निवास के राजीव गुप्ता रात 11 बजे जब घर के सभी लोगों के सोने के बाद घर की लाइट बंद कर सोने गए तो वहां कोई शव नहीं था। सुबह जब वह उठे तो उन्होंने घर के अंदर शव देखा और चौंक गए। उन्होंने इसकी सुचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर एसपीसिटी क्षेत्रीय पुलिस के साथ वहां पहुंचे। शव की शिनाख्त मृतक की पत्नी और बेटे ने की। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।