Ruthless killing of a young man by beating his head, sensation created

सिर कूचकर युवक की निर्मम हत्या, मची सनसनी


जमीन विवाद में हत्या की आशंका, पुलिस जाँच में जुटी…




वाराणसी/ भदैनी मिरर। फूलपुर थाना क्षेत्र के घोंघरी गांव में एक 35 वर्षीय युवक की बदमाशों ने सिर कूचकर हत्या कर दी। गुरूवार को सूचना पाते ही क्षेत्रीय पुलिस के साथ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गये। पूछताछ आदि के कार्यवाही के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



घोंघरी गांव निवासी युवक सुनील गिरी उर्फ डब्लू पेशे से आटो चालक था। आज सुबह उसका रक्त रंजित शव उसके घर के पास स्थित पड़ोसी के बाउन्ड्री में मिला। पड़ोसियों के शोर मचाने पर घर के सदस्यों के साथ गांव के लोग भी वहां पहुंच गये। संभावना जताई गई कि सुनील के सिर और मुंह पर किसी धारदार हथियार से मार कर हत्या करने के बाद शव बाउन्ड्री में फेंक कर बदमाश भाग निकले। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई।



सूत्रों ने बताया कि सुनील की हत्या जमीन के बटवारें के विवाद में हुई है। जमीनी विवाद में सुनील की अपने पट्टीदारों से मारपीट हुई थी। जिसमें वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया था। इस मामले में उसने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। सुनील के पत्नी का निधन पहले ही हो चुका है। वह अपने दो पुत्रों व मां के साथ रहता था।