निष्ठा प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का हुआ समापन, प्रतिभागी हुए सम्मानित
वाराणसी/भदैनी मिरर। कबीरचौरा स्थित यूआरसीबी पर बुधवार को नेशनल इनिसिएटिव स्कूल हेड्स एंड टीचर्स होलिस्टिक एडवांसमेंट (निष्ठा) प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण के अन्तर्गत नगर के कुल 15प शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। निष्ठा प्रशिक्षण केंद्रीय स्तर पर एमएचआरडी और एनसीईआरटी के सहयोग से यूपी के समस्त जनपदों में संचालित है। इसके माध्यम से समग्र रूप से सभी स्कूल प्रमुखों, सहायक अध्यापकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि वह शिक्षण अधिगम प्रक्रिया छात्रों तक प्रभावी ढंग से पहुंचा सके। इसके अलावा प्रशिक्षण के माध्यम से स्वस्थ्य विद्यालयी वातावरण, समावेशी कक्षा, समग्र विकास, कला समेकित अधिगम, व्यक्तित्व-समाजिक विकास, लर्निंग आउटकम, विद्यालय आधारित आकलन, आईसीटी के प्रभावी उपयोग, स्वास्थ्य के महत्व के साथ-साथ विषय आधारित शिक्षण पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण पर चर्चा, फीडबैक, नवीन अवधारणों से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को खंड शिक्षा अधिकारी एस एन मिश्रा व एम एन सिंह ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया । प्रशिक्षण में प्रीति त्रिवेदी, अनंत कुमार राय, डॉ शिवकुमार राय, अर्चना चौरसिया, सुमन पांडेय, बेबी फातिमा व पूर्व सह समन्वयक प्रमोद कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।