शारदा फैशन के नवनिर्मित शोरूम का हुआ उद्घाटन, हरी-अप ब्रांडेड समानों पर मिल रही भारी छूट
वाराणसी/भदैनी मिरर। संकट मोचन पुरानी गली के सामने शारदा फैशन के नवनिर्मित शोरूम शारदा फैशन एस-3 का बुधवार को शुभारंभ किया गया। प्रतिष्ठान का उद्घाटन बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य महाप्रबंधक हरिशंकर प्रसाद ने फीता काटकर किया। इस दौरान अतिथियों का स्वागत प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता संजीव शर्मा ने किया। इस अवसर पर संजीव शर्मा ने बताया कि नवनिर्मित शोरूम में ब्रांडेड अंडर गारमेंट, सन ब्रांडेड ब्लेजर अमेरिकन टूरिस्टर के अटैची बैग, कुर्ता पजामा सहित सभी ब्रांडेड कंपनियों के सामान उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि उद्धघाटन अवसर पर अमेरिकन टूरिस्टर के ट्राली बैग और बैकपैक पर 20 से 65 प्रतिशत तक की छूट भी दी जा रही है। इस अवसर पर सचिन शर्मा संजू शर्मा, अभिनव दीक्षित समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।