सीएए के समर्थन में चलाया हस्ताक्षर अभियान, अल्पसंख्यकों से की बहकावे में न आने की अपील
वाराणसी/भदैनी मिरर। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई मंडल काशी के कार्यकर्ताओं ने बीएचयू सिंहद्वार पर नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान कार्यकार्ताओं ने विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाये जा रहे भ्रामक प्रचार से अवगत कराते हुए अल्पसंख्यक समाज को किसी भी प्रकार के बहकावे में न आने का अनुरोध किया। अभियान के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष पांडेय व मंडल प्रभारी अम्बरीश सिंह भोला ने कहा कि हिन्दू युवा वाहिनी कोई भी कार्य जाति व धर्म मे भेदभाव रखकर नहीं करती है। समाज के हर वर्ग को रखकर हमारे द्वारा किये गए सभी कार्य इस बात के प्रमाण हैं कि किसी भी व्यक्ति की नागरिकता इस एक्ट के माध्यम से नहीं जायेगी। अभियान में मंडल अध्यक्ष राजन चौरसिया, महानगर अध्यक्ष अजय सिंह, महामंत्री सतीश भोला ,उपाध्यक्ष सनी गुप्ता, मंत्री नीतीश सिंह, सन्तोष मिश्रा समेत सभी मंडलों के कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।