कड़ी सुरक्षा के बीच सरैया वार्ड के पार्षद के उपचुनाव के लिए मतदान हुआ सम्पन्न, 16 जनवरी को आएगा परिणाम
वाराणसी/भदैनी मिरर। नगर निगम के वार्ड नं 66 सरैया के पार्षद के अकस्मात निधन के बाद मंगलवार को पार्षद पद के उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। जिसमें वार्ड के कुल 12 हजार 54 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के लिए वार्ड में दो बूथ बनाये गए थे। प्राथमिक पाठशाला सरैया और मदरसा इस्लामिया में मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रहीं। मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध भी किए गए थे। बताते चलें कि वार्ड नं 66 सरैया के पार्षद व वरिष्ठ मौलवी रियाजुद्दीन की बीते 13 मार्च 2019 को हार्ट अटैक स मौत हो गई थी। रियाजुद्दीन दो दशक से इस वार्ड के पार्षद थे। उनके निधन के बाद से यह सीट खाली थी जिसके लिए आज मतदान हुआ है। आगामी 16 जनवरी को इसकी मतगणना की जाएगी।