... कल तक जहा फैली थी गंदगी, वहा अब शुरु हुई पतित पावनी की आरती
राज्यमंत्री ने दिया गंगा सफाई का भरोसा…
वाराणसी/भदैनी मिरर।मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर सामनेघाट पर जय माँ गंगा सेवा समिति के सदस्यों ने स्वच्छता अभियान चलाकर भव्य गंगा आरती की। आरती के दौरान 21 सदस्यीय डमरू दल ने डमरू की धुन से पूरा वातावरण भक्तिमय कर दिया। इस अवसर पर राज्य मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र'दयालु' ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से प्रदूषित हो चुकी पतित पावनी माँ गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए हमारी सरकार लगातार तत्पर है और जल्द ही गंगा में सीधे गिरने वाले नाले अब बंद हो जाएंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम संयोजक सुनील केशरी राना ने बताया कि सामनेघाट पर पूर्व में काफी गंदगी रहती थी,यहां लोग खुले में शौच आदि भी करते थे जिस पर हम क्षेत्रीय लोगो ने लोगो को जागरूक कर यहां स्वच्छता अभियान चलाया। अब से जहां गंदगी फेंकी जाती थी वहां गंगा आरती होगी। कार्यक्रम का संचालन महेश चंद्र माहेश्वरी ने किया व धन्यवाद पार्षद रविंद्र सिंह ने दिया। इस अवसर पर राजू रंजन श्रीवास्तव, डॉ रितु गर्ग,अशोक जायसवाल, अनिल दुबे,उमेश गुप्ता,सुशील, आनंद,अनिल,गौरव,शिवा आदि उपस्थित थे।