सहकर्मी शिक्षामित्र ने लगाया इंचार्ज प्रधानाध्यापक पर छेड़खानी का आरोप
वाराणसी/भदैनी मिरर। बड़ागांव थानाक्षेत्र के फत्तेपुर गांव में विगत दिनों प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानध्यापक लोकनाथ सिंह यादव के साथ हुए मारपीट के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। इंचार्ज प्रधानध्यापक की सहकर्मी शिक्षामित्र ने उनपर अश्लील हरकत कर छेड़खानी का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर एक बार फिर शिक्षक संघ और शिक्षमित्र संघ दो फाड़ नजर आ रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाते हुए बताया कि मेरे पति रोजगार के लिए दिल्ली गए हुए हैं। इधर कुछ दिनों से उसके पति के न होने का लाभ उठाते हुए इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा अभद्र टिपण्णी की जाती है। बकौल पीड़िता बुधवार को विद्यालय में चल रही ग्रेडेड आउटक्रम की परीक्षा के बाद वह अपनी कक्षा में बैठी थीं तभी इंचार्ज प्रधानाध्यापक वहां पहुंचे और अश्लील वार्तालाप करते हुए उनसे छेड़खानी की। जब पीड़िता ने उनका विरोध किया तो प्रधानाध्यापक ने उन्हें नौकरी से निकलने की धमकी भी दी। लोक लज्जा के कारण पहले पीड़िता ने अपना मुह बंद रखना ही उचित समझा। इंचार्ज प्रधानाध्यापक से हुई अज्ञात बदमाशों से मारपीट की घटना के बाद पीड़िता ने अपनी आपबीती भी पुलिस से सुनाई है। वहीं संघ के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र दुबे ने बताया कि अगर उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो संघ आरपार की लड़ाई के लिए तैयार है। इस घटना की घोर निंदा करता हूँ। बड़ागांव पुलिस तहरीर के आधार पर जांचोपरांत कार्रवाई का आश्वासन दे रही है। पीड़िता के साथ थाने पर शिक्षामित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नवप्रकाश सिंह, सुनील दुबे, रामलाल मिश्रा, सुनील मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, रामनवल मिश्रा अदि लोग उपस्थित रहे।